स्लिपर पर पहनने की आदत

जिन लोगों को पूरे साल (गरमी में भी) घर में स्लीपर पहनने की आदत है, उनसे मेरी सलाह है कि कम से कम गरमी के मौसम में स्लीपर छोड़ दें और अपने पैरों को ज्यादा से ज्यादा जमीन को छूने दें. 
एक तो पृथ्वी की चुम्बकीय शक्ति हमारे शरीर को ऊर्जा प्रदान करती है, 
दूसरे वह चुम्बकीय शक्ति हमारे शरीर के सारे दर्द भी खींच लेने में समर्थ है. 
साथ ही हमारे शरीर की स्वःउत्पादित बिजली की अर्थिंग भी हो जाती है. 
और तो और ये भी जान लीजिये की हमारे शरीर की करीब ७००० नसों का एंड पॉइंट भी पगथली पर ही आकर ख़त्म होता है
तो नंगे पैर पैदल चलने से उनसब पर प्रेसर पड़ता है और एक्युप्रेसर का लाभ स्वतः मिल जाता है.

posted from Bloggeroid

Previous Post Next Post