आज मैं अपनी #केरला ट्रिप मे #कोच्चि से मुन्नार घूमने की कुछ बचत करने वाली जानकारी आपसे share कर रहा हूँ जो कि पहली बार मुन्नार जाने वालों का काफी पैसा बचा सकती है , मुन्नार जाने के लिए एरनाकुलम साउथ के बस स्टॉप से KSRTC की बस जाती है मुन्नार के लिए जिसका 160 रुपये प्रति व्यक्ति चार्ज है इसी बस से हम लोग सुबह मुन्नार के लिए निकले थे, 4 से 5 घंटे बाद बस मुन्नार के बस स्टॉप पहुँच जाती है, वहाँ आपको रूम लेने की जरूरत नहीं है न ही कोई हॉस्टल, न ही कोई गाड़ी बुक करने की जरूरत है,अगर आप 1 से, 3 लोग हैं तो KSRTC ने सोलो यात्रा प्रेमियों के लिए बस 🚍🚍 मे ही स्लीपर बेड की शुरुवात की है जिसमे आप सिर्फ 100 रुपये मे प्रति व्यक्ति रात्रि विश्राम कर सकते हैं वो भी AC मे, ये बस की birth jaisi ही हैं जैसे की हम delhi से जयपुर जाने मे या कहीं भी जाने मे use karte हैं बस फर्क ये बस चलती नहीं है सिर्फ खड़ी रहती है उसी जगह हमेशा, इस बस मे washbesin भी हैं और पानी पीने के लिए वाटर purifire भी लगा हुआ है और बस के बगल मे ही कुछ दूरी पर वाशरूम भी बना हुआ है ये suvidha सिर्फ मुन्नार घूमने वालों के लिए बनाई गई है,आप जैसे ही मुन्नार पहुँचो, तो आप अपनी birth book करा सकते हैं, अगर ज्यादा लोग है 5 से 8 लोग हैं तो एक और KSRTC की बस सुबिधा वहाँ रूम वाली भी है जिसमे आप 800 रुपये मे 5 से 8 लोग स्टै कर सकते हैं, अब ये तो हो गई वहाँ रात मे रुकने की व्यवस्था, अब यहीं से आपको मुन्नार के sightseeing घुमाने वाली बस मिल जायेगी जो कि सिर्फ, 250 रुपये मे मुन्नार घुमाती है दिन भर मुन्नार घुमिये और वापसी मे खाना खाने के बाद आराम से अपनी बस के स्लीपर birth मे आराम कीजिये फिर आप अगली सुबह यही से सरकारी बस से aleppy निकल जाइये, धन्यवाद, ये सुविधा आप के सफर के दौरान काफी पैसे बचा सकती है और नया अनुभव भी जीने को मिलता है जैसा कि हमने किया था, यात्रा date March, 2023
Sabhar :- yatra premi group
Sandeep Soni