रिलायंस जियो 4G

मुंबईः आज मुकेश अंबानी ने की रिलायंस जियो 4G लॉन्च कर दिया है और इसके साथ ही कई बड़े ऐलान भी कर दिए हैं. रिलायंस जियो ने वेलकम ऑफर में 5 सितंबर से 31 दिसंबर तक जियो नेटवर्क पर कॉल, मैसेज और इंटरनेट डाटा बिल्कुल फ्री की सुविधा दी है. दिसंबर के बाद भी जियो नेटवर्क से किसी भी नेटवर्क पर कॉल और मैसेज पर कोई चार्ज नहीं लगेगा. सिर्फ इंटरनेट डाटा के लिए पैसे  देने होंगे. दिसंबर के बाद रिलायंस जियो के एक जीबी इंटरनेट डाटा के लिए 50 रुपये देने होंगे.   

जियो ने अपना डेटा टैरिफ लॉन्च किया, जो बाकी टेलीकॉम कंपनियों की तुलना में बेहद सस्ता हैत्यौहार पर हर टेलीकॉम कंपनियां मैसेज के पैसे दोगुने कर देती हैं और हम ऐसा नहीं करेंगेहर यूजर को 50 रुपये में 1 जीबी डेटा मिलेगाकिसी भी नेटवर्क पर रोमिंग नहीं देना होगारिलायंस जियो दिसंबर तक वॉयस कॉल और डेटा फ्री देगाजियो पर आप टीवी, मूवी देख और मैगजीन पढ़ सकते हैं–15,000 रुपये की  एप सब्सक्रीप्शन हम अपने एक्टिव यूजर्स को फ्री में दे रहे हैंहम लोगों को बेहतर इंटरनेट डेटा सुविधा देने के लिए jराउटर लॉन्च कर रहे हैंहम 2,999 रुपये में 4GLTE डिवाइस ऑफर कर रहे हैं. जो लोगों के लिए अफॉर्डेबल है.2017 तक हम भारत की 90 फीसदी लोगों तक अपनी पहुंच बना लेंगेभारत के लोगों के बीच जियो  डिजिटल मातृभाषा की तरह हो जाएगाहम भविष्य में 5G और 6G के लिए भी तैयार हैंजियो के नेटवर्क के तहत 18,000 शहर और 2 लाख गांव तक अपनी सुविधा पहुंचाएगाजियो एक इको सिस्टम है, जो लोगों को डिजिटल बनाएगाइसके साथ ही एसटीडी और लोकल कॉल भी फ्री दिया जाएगा रिलायंस जियो दिसंबर तक वॉयस कॉल और डेटा फ्री देगाआने वाले दिनों में 1.2 बिलियन लोग भारत में डेटा का इस्तेमाल करेंगे, हमें वहां तक पहुंचना है हम एक नए डिजिटल दौर  की ओर है,  भारत इसमें पीछे नहीं रह सकता. शुरु हुई रिलायंस की सालाना  आम बैठक, मुकेश अंबानी  मंच पर आए.जियो पीएम मोदी के विजन का ही हिस्सा है, हम हर किसी को फ्री डेटा मुहैया करा रहे ताकि लोग अपने सपने जी सकेंहम एक नए डिजिटल दौर  की ओर है,  भारत इसमें पीछे नहीं रह सकता.

posted from Bloggeroid

Post a Comment

Previous Post Next Post