क्या है जल्लीकट्टू

तमिलनाडु में इस वक्त जल्लीकट्टू को लेकर के बवाल मचा हुआ है और राज्य में इस खेल को जारी रखने के समर्थन में लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। जल्लीकट्टू तमिलनाडु में प्राचीनकाल से चला आ रहा है। इसलिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा इस खेल पर रोक लगाए जाने के बाद से इसे दोबारा से शुरू करने के लिए लगातार मांग की जा रही है। 


@ 400 ईसा पूर्व में शुरू हुआ था यह खेल @

इस खेल का नाम दो शब्दों से पड़ा है। तमिल भाषा में 'जल्ली' शब्द सल्ली से आया है जिसका मतलब 'सिक्के' होता है। कट्टू शब्द का अर्थ होता है 'बांधा हुआ'। इस खेल में सांडों के सींग पर लाल कपड़ा बांधा जाता है, जो कि खिलाड़ी को निकालना होता है। सांड को भीड़ में छोड़ दिया जाता है। भीड़ में जो भी व्यक्ति  इस बंधे हुए कपड़े को सांड के सींग निकाल लेता है उसको ईनाम में सिक्के मिलते हैं।

posted from Bloggeroid

Post a Comment

Previous Post Next Post