Wednesday, May 29, 2024

मेघालय टूरिज्म

शिलोंग घूमने का अच्छा सुरक्षित व किफायती तरीका हे,मेघालय टूरिज्म की बसे,जिनकी ऑनलाइन बुकिंग होती हे,,,मुझसे नही हो पाई तो मैने उनके ऑफिस जाकर ही टिकिट ली,कुल 3 टूर बस करवाती हे, इक चेरापूंजी, इक डावकी विलेज, इक उमियांग लेक,,तीन दिन में कवर हो जाता हे, सुबह 8,30 बस रवाना होती हे,और रात 6 तक वापस,,,बस का इक दिन का किराया,,चेरापूंजी का 500 रू,,, दावकी विलेज का 700 रू,और उमियाग लेक का 350 रू हे,बस रास्ते के सभी टूरिस्ट प्वाइंट घुमाती हे,,और उसमे गाइड भी रहता है,जो सबके बारे में बताता भी है।चेरापूंजी ट्रीप में,सेवन सिस्टर ,नोकाईफाल सब कुछ कवर हो जाता हे। बस ,,, पोलो नामक जगह ,जहां मेघालय टूरिज्म का ऑफिस भी हे वहां से मिलती है,आप कही भी रुकें हो वहां से शेयर टैक्सी मिल जाती हे,पोलो के लिए।

MEGHALAYA TOURISM DEVELOPMENT CORPORATION LIMITED: SHILLONG

(A GOVT. OF MEGHALAYA UNDERTAKING)

TOURIST INFORMATION CENTRE

Bus 🚌 

Contact No: 

8257923906

8974579752

8257961043


Landline: 

(0364) 2226220


Website