#कटरा_बसस्टैंड_में_सिर्फ_150_रूपये_में_माता_वैष्णो_देवी_श्राईन_बोर्ड_के_होटल_में_रात्रि_विश्राम_ जहाँ आपको सिर्फ ₹150 रुपये मे रात्रि विश्राम की सुविधा मिल जाती है, इस गेस्ट हाउस का नाम है निहारिका भवन, निहारिका भवन कटरा बस स्टैंड के ठीक सामने है जहाँ से यात्रा की पर्ची मिलती है अब पर्ची के बदले में कार्ड बनता है,उसी के सामने सिर्फ 50 मीटर आगे ये complex बना हुआ है, जहाँ पर आपको सिर्फ 150 रुपये मे dormattry बेड की सुविधा मिल जाती है वो भी फ्री लॉकर , कंबल, पानी के साथ, यहाँ पर बहुत सारी सुविधायें हैं, जैसे की लॉकर के साथ साथ, कंबल भी मिलता है, और हर बाथरूम मे geejer भी लगे हुए हैं, और इसी निहारिका भवन मे आपको यात्रा का आरएफआईडी कार्ड भी निशुल्क बन जाता है और यहीं से helecoptar की बुकिंग हो जाती है, यहीं पर खाने पीने के लिए बड़ी सी कैंटीन भी है, यानी कि कहीं भी भटकने की जरूरत नहीं है,ये सुविधा उनके लिए बहुत अच्छी है जो अकेले यात्रा करते हैं या फिर दोस्तों के साथ ग्रुप में ज्यादा लोग जाते हैं, उनके लिए अच्छे ऑप्शन होते हैं,यहाँ का लाभ लेने के लिए आपको निहारिका भवन जाना होगा, वहीं पर आशीर्वाद भवन है जहाँ आपको ये 150 वाली सुविधा उपलब्ध है यहाँ पर एक सुविधा और है फ्री लॉकर की, अगर आपने अपना बेड या रूम खाली कर दिया तो आप अपना समान निशुल्क जमा कर सकते हैं, और यहाँ आप रूम भी अपने बजट अनुसार बुक कर सकते हैं, जिन मित्रों ने ये पोस्ट पढ़ी है उनसे विनती है की पोस्ट शेयर ज़रूर करे ताकि किसी जरूरत मंद तक ये पोस्ट पहुंच पाए और वो भी माता रानी के दर्शन के लिए जा सके, यहां की बुकिंग आपको पहले से करानी होगी श्राइन बोर्ड की साइट से 🚩🚩जय माता दी 🙏🙏
#कटरा_रेलवे_स्टेशन_में_सिर्फ_203_रुपये_मे #रात्रिविश्राम_की_सुविधा_की_जानकारी वो भी आईआरसीटीसी के होटल में ,जहाँ यात्री सिर्फ 203 रुपये मे #IRCTC के dormattry बेड मे रात्रि विश्राम कर सकते हैं वो भी फ्री ब्रेकफास्ट के साथ और फ्री लॉकर की सुविधा के साथ,यहाँ की बुकिंग आप अपने mobile से कर सकते हैं, यहाँ रूम भी आप बुक कर सकते हैं,जो लोग यहाँ रूम लेते हैं उनको बाण गंगा तक रेलवे की तरफ से पिक एंड ड्रॉप भी किया जाता है, आप इनके रूम का चार्ज इनकी site से देख सकते हैं, यहाँ की dormattry
की सुविधा बहुत अच्छी है जो कि अकेले यात्रा करने वाले यात्री के लिए बहुत ही सहूलियत है, और जो लोग ज्यादा भटकना नहीं चाहते वो station मे ही अपना पर्सनल रूम बुक कर सकते हैं यहाँ 6 बेड वाले रूम का चार्ज 2200 के आस पास है, कृपया अगर जानकारी अच्छी लगी हो शेयर कर दीजिए ताकि अन्य लोगो को भी जानकारी मिले ,धन्यवाद 🚩🚩जय माता दी 🙏🙏
#श्री_माता_वैष्णो_देवी_की_यात्रा_में_नए_ताराकोटमार्गमें_मिलने_वाली_सुविधाएं,जी हां जब से ताराकोट मार्ग शुरू हुआ है तो लोग कन्फ्यूज होते हैं की कौन से मार्ग को चुना जाए तो ये पोस्ट आपके काम की है ,अगर आपके साथ किसी को चलने फिरने मे दिक्कत नहीं है तो आप नये ताराकोट मार्ग का चयन कर सकते हैं, लेकिन यहाँ पर घोड़े व पालकी, वा पिट्ठू की सुविधा नहीं है इसलिए यहाँ ज्यादा सफाई रहती है, और यहाँ के रोड भी चौड़े हैं, ये मार्ग उस रास्ते से 2 मीटर लंबा है लेकिन अगर आप पहली बार जा रहे हैं और आपके साथ बच्चे और बुजुर्ग हैं तो आप पुराने रास्ते से यानी की बाणगंगा वाले मार्ग से ही जाएं वहां ज्यादा लोग यात्रा में मिलेंगे और बच्चों को ज्यादा अच्छा लगेगा , यहां सभी सुविधा उपलब्ध रहती हैं घोड़ा,पालकी , पिट्ठू , बच्चों की गाड़ी यानी की हर चीज की लेकिन आप अगर कई बार यात्रा कर चुके हैं तो इस बार ताराकोट मार्ग का चयन कर सकते हैं ,यहाँ पर सफाई के साथ सुविधाये भी बहुत अच्छी दी गई हैं, यहाँ बीच मे निशुल्क लंगर हाल बनाया गया है, जहाँ आप भोजन कर सकते हैं, इसी के सामने बहुत ही खूबसूरत पार्क बनाया गया है, जो शाम के समय और अद्भुत लगता है,इस यात्रा मार्ग पर देश के जाने माने खाने पीने की कंपनी के outlets खोले गए हैं जैसे कि बिकानेरवाला, अमूल, McDonald's, cafee डे, और भी हैं विभिन्न कंपनी के माता रानी के भवन के पास डोमिनोस् भी खुल गया है, डॉमिनोज और मैकडोनाल्ड में आपको बिना लहसुन प्याज का फूड मिलेगा,ये यात्रा मार्ग का उपयोग वो लोग करे जिन्हे चलने की दिक्कत नहीं है क्यों कि यहाँ पर घोड़े की सुविधा नही मिल पायेगी, यहाँ हर 200 मीटर पर वॉटर atm लगाए गए हैं विभिन्न तरह के आकर्षित करने वाले पॉइंट आपको देखने को मिल जायेंगे, कुदरत के नज़ारों के साथ आपकी ये नये रूट की यात्रा और आनंदमय हो जायेगी, और नया अनुभव भी, लेकिन कोशिश करे कि कि आप जाएं नए मार्ग से और वापसी कटरा आए पुराने मार्ग से क्यों कि पुराने रास्ते में आपको वापसी में ज्यादा चहल पहल मिलेगी ,अभी हमारे परिवार मे मम्मी पापा सहित काफी लोग यात्रा कर के आये हैं उनकी भी यात्रा की तस्वीरें साझा करूँगा, अगर मेरी जानकारी पसंद आई हो तो कृपया शेयर कर दीजिए ताकि पहली बार जाने वाले माता के भक्तों को कुछ मदद मिले 🚩🚩जय माता दी 🙏🙏🙏
कटरा की एक ऐसी धर्मशाला जो की 3 स्टार होटल से कम नहीं हैं,और आप बिना रूपये lट्रांसफर किए अपनी बुकिंग करा सकते हैं, जी हां मैं जानकारी दी रहा हूं मंगल भवन धर्मशाला की ,जो की सात साल पहले माता रानी के भक्तों के लिए बनाई गई थी, सबसे अच्छी बात ये है कि इस धर्मशाला का दिल्ली में भी ऑफिस है, जहां आपको 3 से 5 बीच में फोन करना है ,और आपकी बुकिंग हो जायेगी,और सबसे अच्छी बात ये है कि इनकी धर्मशाला में पहले से कोई ऑनलाइन पेमेंट नहीं मांगा जाता, आपको सिर्फ बुकिंग करानी है,और वहीं जाकर के आप पेमेंट कर सकते हैं, ये मंगल भवन धर्मशाला इस समय कटरा के रुकने के लिए माता रानी के भक्तों के लिए बहुत ही उचित रेट में रात्रि विश्राम की जगह है, यहां एक छोटा परिवार 800 रुपए में डबल बेड एसी रूम में स्टे कर सकता है, और 2100 में 8 बेड का एसी रूम दिया जाता है, ये धर्मशाला इस समय कटरा की सबसे साफ सुथरी और विश्वसनीय धर्मशाला है, यहां स्वदिष्ट भोजन की भी सुविधा है , यहां सुबह लंच और शाम को निशुल्क डिनर की भी सुविधा है,और 150 रूपये में रेलवे स्टेशन,बस स्टॉप ,हेलीपैड ,बाणगंगा में ड्रॉप करने की भी सुविधा है, यहां की छत से कुदरत का अदभुत नजारा नजर आता है, ये कटरा रेल्वे स्टेशन,और कटरा बस स्टॉप से 2km दूरी पर स्थित है, यहां पर dormattry बेड की भी सुविधा है,जहां लोग सिर्फ 200 रूपये में रात्रि विश्राम कर सकते हैं, और यहां बड़े हाल भी उपलब्ध हैं ज्यादा लोगों के लिए,और बड़ी से पार्किंग भी है ,और अन्य जानकारी आप इनकी वेबसाइट में देख सकते हैं गूगल में सर्च कर के,सिर्फ एक बात का ध्यान दें इनके स्टाफ द्वारा किसी भी प्रकार का ऑनलाइन पेमेंट नहीं मांगा जाता,आप बिना एडवांस रूपये दिए अपनी बुकिंग करा सकते हैं, आप इस पोस्ट को शेयर भी कर दीजिए,ताकि अन्य लोगों को इसका लाभ मिल सके,नंबर आपको इन्ही फोटो में मिल जाएगा ,बोलिए 🚩🚩जय माता दी🙏🙏