Goa जाने वालो के लिए जरूरी जानकारी ✌️
Goa जाने के लिए सबसे नजदिक रेलवे स्टेशन Thivim है वेसे गोवा के 3 बड़े रेलवे स्टेशन है, मडगांव , थिविम, वास्को डि गामा ,आपको South Goa जाना है तो आप मडगांव उतर सकते हैं और आपको Calangute beach ⛱️ ya bagha beach जाना है तो आप थिविम रेलवे स्टेशन उतरें✌️
थिविम रेलवे स्टेशन के बाहर आपको सरकारी बस मिल जाएगी, और टैक्सी भी पर टैक्सी वाले आपसे ज्यादा पैसे लेंगे 500,600 जो भी रेट होगा किराया के हिसाब से मांगते हैं पर बस आपकी मात्रा ₹30 मैं मापुसा बस स्टैंड उतार देगी
Mapusa bus stand गोवा का सबसे बड़ा बस स्टैंड है यहां से हर जगह की बस आपको मिल जाएगी, पंजिम कैलंगुट, बागा बीच मोरजिम, यहां से आप अपने होटल जा सकते हैं या फिर ₹20 ₹30 ₹40दूरीके हिसाब से है इस तरह आप अपने होटल तक मात्र ₹50₹60 तक पहुंच सकते हैं ज्यदातर व्यक्ति थिविम ही उतरते है