Tuesday, July 2, 2024

गंगोत्री यमुनोत्री यात्रा

पब्लिक transport से भी यात्रा सुखद और सुगम होती है। 

आज बात करते हैं,,अपनी दिल्ली से उत्तराखण्ड राज्य में स्थित गंगोत्री एंवम यमुनोत्री धाम की यात्रा में आये खर्चे की। 


अभी 25 जून को अचानक बने प्रोग्राम से मेरा परिवार और भाई  Neeraj Jalan और उनकी मम्मी जी का जाना तय हुआ। 


तो हमने  ISBT कश्मीरी गेट से ऋषिकेश के लिए flix bus की AC bus book की। 

अगर आप flix bus app पर भिन्न भिन्न जगहों के रेट देखते हैं। 

तो Most affodable रेट पर सस्ते टिकट भी मिलतें है


तो हमें रात्रि 10-30 बजे की टिकट मिली 400 रूपये per person

बस ने हमें रायवाला ( घुम्मकडी जिंदाबाद headquarter) से आगे नेपाली फार्म प्रातः 4बजे उतारा। 


वंहा से 50 रूपये ऋषिकेश बस स्टैंड के प्रति सबारी। 

ऋषिकेश से बस से गंगोत्री,,प्रातः 5-30 से जिसने शाम को 5-30 गंगोत्री धाम उतारा। 

ऋषिकेश से गंगोत्री धाम विश्वनाथ बस सेवा का किराया रहा। 

570 रूपये प्रति सबारी। 


दूसरे दिन यानी 27 जून सुबह स्नान, पूजा,दर्शन सूर्य कुंड ,गौरी कुंड आदि देखने के बाद सुबह 9 बजे, गंगोत्री से उत्तरकाशी के लिए बस से प्रस्थान। 

दोपहर दो बजे तक उत्तरकाशी पहुँच गये। 

गंगोत्री से उत्तरकाशी प्रति सबारी किराया रहा 210 रूपये। 


उत्तरकाशी में लंच करके 3 बजे की बस पकडी बरकोट के लिए। 

शाम 6 बजे बरकोट पहुचे। 

उत्तरकाशी से बरकोट किराया रहा 175 रूपये प्रति सबारी। 


बरकोट से जानकीचट्टी के लिए टैक्सी ली। 

किराया रहा 150 प्रति सबारी। 

जानकीचट्टी रात्रि 8 बजे पहुँच गये। 


 अगले दिन यानी 28 जून सुबह 5 बजे यमुनोत्री धाम के लिए 5 किलोमीटर की चढाई शुरू किये। 

8 बजे मंदिर पर पहुचे। 


2 घंटे में गर्म पानी के कुंड में स्नान, पूजा करके, और वही नास्ते में आलू के पंराठे खाकर 10 बजे चलकर 12 बजे जानकीचट्टी बापस आ गयें। 


12-30 बजे जानकीचट्टी से बरकोट की टैक्सी लिए। 

प्रति सबारी किराया वही 150 रूपये। 

जिसने हमें 2-30 बजे बरकोट छोड़ दिया। 


3 बजे आखिरी टैक्सी चलती है देहरादून के लिए। 

तो हमने वह पकड़ ली। 

किराया रहा 300 रूपये प्रति सबारी। 

जिसने हमें रात्रि 8-30 बजे देहरादून छोड़ दिया। 


बरकोट से देहरादून के रास्ते ही हमने flix AC bus से 

मुस्कान होटल देहरादून से ISBT कश्मीरी गेट दिल्ली के लिए 

रात्रि 11-30 की बस बुक की। 

जिसका किराया रहा 300 प्रति सबारी। 


यानि ये हमारी तीन दिवसीय गंगोत्री यमुनोत्री यात्रा रहीं। 

Transport पर आये खर्च की बात करें तो लगभग

2500 प्रति सबारी खर्च आया। 

देहली से देहली। 

वह भी देहली से ऋषिकेश AC बस

देहरादून से दिल्ली AC बस। 

प्लानिंग के साथ आगे बढो तो आप बजट में भी सुखद सुगम यात्रा कर सकते हैं। 


धन्यवाद🙏💕