द्वारका दर्शन

प्रथम दिन - द्वारका पहुंच कर अपने रुकने की व्यवस्था कर ले। मंदिर के पास ही कोशिश करे। यहां आपको 750 से 3000  तक अच्छी रुकने की व्यवस्था मिल जाएगी। कुछ विकल्प जहां आप रुक सकते है। 


१- गायत्री शक्ति पीठ (700 से 2100 तक)

२- स्वामी नारायण मंदिर 200 से 1000 तक (वॉशरूम कॉमन)

३- बांगर भवन (600 से 1200) तक 

४- महेश्वरी सदन (600 से 1000) तक

५- होटल शक्ति 2500 तक

६- केसरी भवन 2000 तक

थोड़ी देर विश्राम कर निकल जाए द्वारकाधीश जी के दर्शन के लिए पैदल ही। उसके बाद सुदामा सेतु, पांडु कूप, गोमती संगम तथा भड़केश्वर महादेव के दर्शन करे। ये सब आप पैदल ही घूम सकते है। वापस रूम में रात्रि विश्राम करे।

अगले दिन प्रातः जल्दी उठे और निकल जाए संपूर्ण द्वारका दर्शन को। बस द्वारा ट्रैवल एजेंसी अथवा बस स्टैंड से आपको बस मिल जाएगी 200₹ से 400₹ (ए.सी अथवा नॉन ए.सी.) प्रति व्यक्ति के लिए।

यदि बस से नहीं जाना चाहते और ज्यादा लोग है तो 2000 में पूरा ऑटो बुक कर ले।

कार द्वारा 2500 से 4000 तक डिपेंड करता है कौन सी कार से आप जाना चाहते है।

स्कूटी अथवा बाइक आप रेंट पर ले सकते है 700 से 1500 तक में।

 

 नागेश्वर ज्योतिर्लिंग :- 

शिव जी को समर्पित ये ज्योतिर्लिंग है।

गोपी तालाब -:- 

वो स्थान जहां श्री कृष्ण और गोपियों ने रासलीला की थी। यहां से गोपी चंदन लेना न भूले।

भेट द्वारका :- 

जहां कृष्ण और सुदामा की भेट हुई थी। और भेट स्वरूप सुदामा श्री कृष्ण के लिए चावल की पोटली लाए थे।

सुदर्शन ब्रिज - केबल आधारित पुल 

मकरद्वज मंदिर - हनुमान जी एवं उनके पुत्र का मंदिर

शिवराज पुर बीच - वाटर स्पोर्ट्स राइडिंग, बाइकिंग व ऊंट की सवारी यहां कर सकते है। (ये स्थान थोड़ा महंगा है)

रुक्मणि मंदिर - ये देवी रुक्मणि जी को समर्पित है। यहां जल का दान होता है।

ये सब आप घूम कर शाम को वापस आ सकते यदि रात्रि की ट्रेन है तो वापसी कर सकते है। एक रात्रि रुक कर आप द्वारका घूम सकते है।

भोजन के लिए - द्वारका में मंदिर परिसर में ही यात्रिक भोजन प्रसादालय है जहां आप 30₹ का टोकन ले कर भोजन प्राप्त कर सकते है। सुबह 10 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक एवं शाम को 7 बजे से 9:30 तक।

भेट द्वारका में भोजन निःशुल्क है । जिसका समय है दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक। 

🙏 निवेदन है - कृपया उतना ही भोजन ले जितना आप खा सके उसे बर्बाद न करे एवं कुछ न कुछ सामर्थ या श्रद्धानुसार दान अवश्य करे। हम सबके सहयोग से ही ये व्यवस्था हो सकती है।

🍁 यदि यहां आप भोजन नहीं करना चाहते तो 100 से 150₹ तक आपको बढ़िया गुजराती थाल वो भी अनलिमिटेड (जितना खा सके) मिल जाएगी।

नोट - यदि भीड़ से बचना चाहते है और बजट में घूमना चाहते है तो जन्माष्टमी 10 दिन पहले व 15 दिन बाद एवं 20 दिसंबर से 20 जनवरी के बीच प्रोग्राम न बनाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post