Sunday, October 29, 2023

शक्ति पीठ

अलग अलग लोगों, ग्रन्थो व विद्वानो ने अपने अपने जानकारी के अनुसार शक्ति पीठ के नामो का जो उल्लेख किया है, उसमे मतभेद है l कुछ तो सभी लेखको में एक समान है पर कुछ बदल जाते हैं l  नतीजतन शक्ति पीठ की गणना बढ़ जाती है l मैने बहुत सारे लोगों के लेख को पढ़ने के बाद एक सुची तैयार किया है, जो संख्या में 52 से अधिक है l शोशल मीडिया पर अनेक धर्मावलंबी है अतः आप लोगों के समक्ष इस सुची को इसलिए रख रहा हूँ, कि अगर इसमे कोइ सुधार करने लायक हो तो आप अवश्य करे, ताकि सनातन धर्म के सभी लोगों को इसका लाभ मिले l ऐसे तो माता का कोइ भी स्थान पुजनीय है l भोले नाथ की कृपा से उपयुक्त सुची के क्रम संख्या 1 से 47 तक का दर्शन मैं कर चुका हूँ l 

1 कामकोटी पीठ, कांचीपुरम, कामाक्षी मंदिर, तामिलनाडू (पेट) नाम-कामाक्षी, भैरव-कालभैरव

2 महामाया, अमरनाथ मदिर, काश्मीर (गला) नाम-महामाया, भैरव-त्रीसंधैष्वर

3 गुहेष्वरी, पषुपतिनाथ मंदिर के पास, नेपाल (घुटना) नाम-महाषिरा, भैरव कपाली

4 गंडिकाचंडी, मुक्तिनाथ मंदिर में, अपर मुस्तान्ग,  नेपाल (कनपट्टी) नाम-गंडिकाचंडी, भैरव चक्रपानी

5 बहुला, केतुग्राम, वध्रमान, पष्चिम बंगाल (बाया बाँह) नाम-बहुला, भैरव-भीरूक

6 उज्जैनी, गुसकारा से 16 किमी, बध्रमान, पष्चिम बंगाल (दाया कलाई) नाम-मंगल चंडिका, भैरव-कपिलाँबर

7 त्रिपुरा सुंदिरी, उदयपुर टाउन, अगरतल्ला, त्रिपुरा (दाया पैर) नाम-त्रिपुर सुंदरी, भैरव-त्रिपुरेष

8 त्रिस्रोता, जलपेष मंदिर के नजदीक, जलपेष, सिल्लीगुडी, प. बंगाल (बाया पैर) नाम-ब्राहमिरी, भैरव-अम्बर

9 कामाख्या, गुवाहाटी, असम (जननांग) नाम-कामाख्या, भैरव-उमानन्द

10 योगाध्या, खीरग्राम, व्रर्धमान, पष्चिम बंगाल (दाहिना पैर का अंगुठा) नाम-योगाध्या, भैरव-खीरखंडोक

11 कालीपीठ, कालीघाट, कोलकाता (दाहिना पैर का अंगुली) नाम- कालिका, भैरव-नकुलेष

12 ललीतापीठ, प्रयागराज (हाथ की अंगुली) नाम-ललिता, भैरव-भावा (अलग-अलग मतांतरो के अनुसार अलोपी देवी, कलयाणी, मीरापुर ललिता देवी तीनों को शक्तिपीठ बताया जाता है)

13 कीरीत, कीरीत कोना गाँव, मुर्षिदाबाद, प. बंगाल (सर) नाम-बीमला, भैरव-संवर्त

14 विषालाक्क्षी, मणिकर्णिका घाट, वाराणसी (कान का निचला भाग) नाम-विषालाक्क्षि, भैरव-काल भैरव 

15 कन्याश्रम, कुमारी मंदिर, कन्याकुमारी तमिलनाडू (पीठ) नाम- श्रवणी, भैरव-नीमिष

16 कंकालेषवरी, कंकालीतारा बोलपुर, पष्चिम बंगाल (हड्डी) नाम-देवगर्भा, भैरव-रूरू

17 कालमाधव, सोन नदी का उदगम स्थल, अमरकंटक ( बाया कुल्हा) नाम-काली, भैरव-असितांग

18 सोंदेसत, सोनाक्षी माता, नर्मदा उदगम स्थल, अमरकंटक मध्यप्रेदेष (दाहिना कुल्हा) नाम-नर्मदा, भैरव-भद्रसेन

19 प्रभास सोमनाथ मंदिर के पास, गुजरात (पेट) नाम-चन्द्रभागा, भैरव-वक्रतुंडा

20 अवंती, भैरव पर्वत उज्जैन (उपरी ओंठ) नाम-अवंती, भैरव-लम्बकर्ण

21 नलहटेश्वरी नलहट्टी स्टेशन के पास, प. बंगाल ( पैरों की नलियों की हड्डियाँ) नाम-कालिका देवी, भैरव-योगेष

22 वक्रेषवर, दुबराजपुर स्टेशन से 7 किमी, पष्चिम बंगाल ( दोनों भाँवों के बीच का स्थान) नाम-महिषामर्धिनी, भैरव-वक्रनाथ

23 अट्टाहस, दक्षिणदिही, कटवा स्टेशन के पास, पष्चिम बंगाल (ओंठ) नाम-फुलारा, भैरव-विष्वेष

24 नन्दीकेष्वरी, सैथिया स्टेशन के पास, प. बंगाल (गले का हार) नाम-नन्दीनी, भैरव-नन्दीकेश्वर 

25 चन्डीकास्थान, मुंगेर बिहार (बाया आँख) नाम-चण्डिका, भैरव- ?

26 सप्तश्रिंगी, वनी, नासिक, महाराष्ट्र (गाल) नाम-शक्ति, भैरव-विक्रितक

27 हरसिधी, उज्जैन, कोहनी, यहाँ माता की शाम की आरती होती है l 

28 हर्सिधि, गांधवी, पोरबंदर द्वारका रोड गुजरात (कोहनी) यहाँ माता की सुबह की आरती होती है l 

29 अम्बा देवी, गिरनार पर्वत, जुनागढ़, गुजरात

30 खीरभवानी, तुलामुला, गण्डरबल, काश्मीर, नाम- योगमाया 

31 महालक्ष्मी, कोल्हापुर, महाराष्ट्र, नाम-महिषामर्धिनी, भैरव-सरकारा

32 कालिका, कालका रेलवे स्टेशन के पास, हरियाणा

33 सत्यतारा, ओंकारेश्वर , मध्य प्रदेश 

34 विंध्यवाषिनी, विंध्याचल, उत्तरप्रदेश 

35 गौरीषंकर जी, भेराघाट, जबलपुर, मध्यप्रदेश 

36 पदमावती, तिरूपती, आंध्रप्रदेश 

37 रूकमिणी, सत्यभामा, द्वारकाधीश मन्दिर, द्वारका, गुजरात

38 रूकमिणी, सत्यभामा, राधिका और महालक्ष्मी, विठोवा मंदिर, पंढ़रपुर, महाराष्ट्र

39 मुम्बा देवी, मुंम्बई, महाराष्ट्र 

40 शारदा भवानी, मैहर, मध्यप्रदेश 

41 ब्राहम्रा देवी, मल्लिकार्जुन ज्योर्तिलिंग, श्री सैलम, तेलांगना

42 चण्डी देवी, नीलपर्वत, हरिद्वार

43 महामाया, बहु फोर्ट(किला), जम्मु

44 मनसा माता, चंडिगढ़, हरियाणा

45 चिता भूमि, बैजनाथ मंदिर, देवघर, झारखण्ड

46 तारा चंडी, सासाराम, बिहार (दाया आंख)

47 पटनेस्वरी. बड़ी पटन देवी, पटना, बिहार (दाहिना जांघ) नाम- सर्वानंदकरी, भैरव- व्योमकेश 

------------------------------------------------------

48 नैना टिभू , जाफ़ना, श्रीलंका (हाथ) नाम-इंद्राक्षि, भैरव-नयनार

49 सुगंधा, बारीशाल, बंगलादेश (नाक) नाम-सुनन्दा, भैरव-त्रयंबक 

50 ज्वालामुखी, कांगरा, हिमाचल प्रदेश (जीभ) नाम-सिद्धीदा, भैरव-उनम्तता

51 अम्बा जी, गब्बर पर्वत, अर्नत, गुजरात (दिल) नाम-अम्बा

52 मानस, मानसरोवर झील, तिब्बत, चीन (दाया हाथ) नाम-दक्षिणी, भैरव-अमर

53 बिराजा, जजपुर, उड़ीसा (नाभि) नाम-गिरजा, भैरव-जगन्नाथ

54 भैरवी, चित्तगौंग, बांगलादेष (दाया बाँह) नाम-भैरवी, भैरव-चंद्रषेखर

55 जयंती, सीलहट, बंगलादेश (दाया जाँघ) नाम-जयंती, भैरव-कर्माधिष्वर

56 स्थानेश्वर कुरूक्षेत्र, हरियाणा ( टखने का हड्डी) नाम-सावित्री, भैरव-स्थानु

57 मणिबंध, गायत्री हील, पुषकर, राजस्थान (ब्रेसलेट) नाम-गायत्री, भैरव-सर्वानन्द

58 श्रीसई, सिलहठ, बंगलादेश (गला) नाम-महालक्ष्मी, भैरव-सम्बरानन्द

59 रामगिरी, चित्रकूट (दाया छाती) नाम-शिवानी, भैरव-चंड

60 वृंदावन, महादेव मन्दिर (जुड़ा) नाम-उमा, भैरव-भूतेश 

61 सुचीतिरथम, कन्याकुमारी (उपरी जबरा) नाम-नारायणी, भैरव-संहर

62 अर्पणा, अलीघाट, बंगलादेश (बाँया पायल) नाम-अर्पणा, भैरव-वामन

63 सारिकापीठ, श्री पर्वत, कश्मीर (बिछीया) नाम-श्री सुन्दरी, भैरव-सुन्दरानन्द

64 विभाष, तामलुक, मेदनीपुर, प. बंगाल (दाया पायल) नाम-कपालीनी, भैरव-सर्वनन्द

65 विराठ, भरतपुर, राजस्थान (बाँया पैर की अंगुली) नाम-अम्बिका, भैरव-अमृतेष्वर

66 रत्नावली, खानाकुल, कुष्णा नगर, पष्चिम बंगाल ( दाया कंधा) नाम-कुमारी, भैरव-शिवा 

67 जनक नन्दीनी, मिथला, जनकपुर, नेपाल (बाँया कंधा) नाम-उमा, भैरव-महोदर

68 यशोरेश्वरी, श्यामनगर, बंगलादेश (हथेली), जषोरेष्वरी, भैरव-चंड

69 हिंगुला, हिंगलाज, पाकिस्तान (सर का भाग) नाम-कोटारी, भैरव-भैरवलोचन

70 दाँतेश्वरी दाँतेवारा, जगदलपुर, छत्तीसगढ़ (दाँत) नाम-दाँतेष्वरी, भैरव-कपाल भैरव

71 तारा तारिणी, बेरहमपुर, उड़ीसा (स्तन खंड) नाम-बिमला

72 बहुचरा माता, बेछराजी, मेहसाना, गुजरात

73 जयंती, मेघालय (बाँया जाँघ) नाम-जयंतेष्वरी

74 जय दुर्गा, बैजनाथ मन्दिर कांगरा, हिमाचल प्रदेश 

75 कालिका, चित्तौरगढ़ किला, राजस्थान

76 चिंतापुर्णी माता, कांगरा, हिमाचल प्रदेष

77 कौषिक, काठ गोदाम, स्टेशन के पास

78  पटेष्वरी, देवी पाटन, बलरामपुर, उत्तर प्रदेश 

79 योग माया, ओखा स्टेशन के पास गुजरात

80 सहस्त्रचंडी, नागपुर, महाराष्ट्र

81 नयनादेवी, नैनीताल 

82 पूर्णागिरी, टनकपुर, अलमोरा, उत्तराखंड

83 महा त्रिपुर सुन्दरी, फरूखाबाद, उत्तरप्रदेष

84 माता कुरिका देवी, मद्रास


Sabhar :-

Tirth Yatra FB Group

Dwarika Saw