Wednesday, November 1, 2023

Bhutan Tour Planning

 #भूटान आज मैं सिर्फ 700 रुपये  मे दिल्ली से अपने पड़ोसी देश भूटान  मे 1 दिन घूमने का का सफर बता रहा हूँ  वो भी कानूनी तरीके से,जिसका अनुभव आप कभी नहीं भूल पाओगे, सबसे पहली बात  भूटान ने🇧🇹🇧🇹 पूरे 2 साल तक किसी भी देश के यात्रियों की एंट्री पर रोक लगा रखी थी, लेकिन अब नये नियमों के साथ  हम लोग भी प्रवेश कर सकते हैं, भूटान जाने के लिए आप दिल्ली से महानंदा express(15484)  हासीमारा  तक का टिकट कराइये जिसका स्लीपर birth का चार्ज 660 रुपये है हासीमारा अलीपुर द्वार जिले का एक छोटा सा station है अगर आप रात मे पहुँचते है तो station मे ही aramdayak बैठेने की सुविधा है, हासीमारा station से आपको जयगांव border पहुंचना होगा, जो की भारत और भूटान का border है, जो की station से 14km है और sharing मे आप ऑटो से  40 से 50 रुपये मे पहुँच जाओगे, 

 एक ऑटोwale का नंबर(7430803467) नाम( लामा )दे रहा हूँ usse आप पूछ के जा सकते हैं, अगर कोई   जयगाँव बोर्डर मे रुकना चाहे तो सिर्फ 100 रुपये मे श्री हनुमान मंदिर धर्मशाला मे रुक सकता है जो की सिर्फ 5 मिनट की दूरी पर है border के पास मैंने फोटो भी दिखाई है, अब आपके पास  भारतीय निर्वाचन कार्ड होना चाहिए, तभी आप जा सकते हैं,जब आपको भूटान मे एंट्री मिलेगी  तो एक स्लिप मिलेगी जिसमे date  लिखी होगी,यहाँ सुबह 7 बजे से रात्रि 8 बजे तक आप प्रवेश कर सकते हो, और भूटान की पहली सिटी  #phuntesholing को आप 4 से 6 घंटे विजिट कर सकते हैं यहाँ काफी मोनेस्ट्री है और दूसरा देश तो है ही यहाँ भारतीय रुपये चला सकते हैं, जिसे और आगे नहीं जाना पैसे खर्च नहीं करना वो  4se 6 घंटे घूम के रात्रि 10 बजे के पहले भारत की सीमा  मे प्रवेश कर सकता है, अगर आप रात्रि 11 बजे के बाद आएँगे तो आपको 1200 रुपये fine देना होगा, इसलिए हर हाल मे 8 बजे तक भारत मे प्रवेश हो जाएँ, अब जो कोई भूटान घूमना ही चाहता है तो आपको  वहाँ घूमने के लिए परमिट बनवाना होगा,परमिट 1200 रुपये प्रतिदिन का बनता है  और कोई  टूरिस्ट गाइड  बुक करना होगा जो की 1500 मे बुक होगा तभी आपको परमिट मिलेगा, तभी आप भूटान की राजधानी thimpu पहुँच सकते हैं होटल druk के सामने परमिट ऑफिस है ,agar आप 10000 तक खर्च कर सकते हैं भूटान की सोलो यात्रा मे तो  तभी आप भूटान  की राजधानी जा सकते हो या घूम सकते हो, 4 से 5 लोग हैं तो आपका खर्चा adjust हो जायेगा,जिसको सिर्फ भूटान मे कुछ घंटे रहना है तो phuntesholing घूम के भारत मे फिर वापस आ जाइये, और वापसी मे यहाँ से darjeling निकल जाइये जयगाव से आपको darjeling जाने के लिए सरकारी बस मिल जायेगी


Thanx 

Writer :- Sandeep Soni