Saturday, June 29, 2024

Kashmir Tour Details

 #श्रीनगर #डलझील_दिल्ली_से_कश्मीर तक की डल झील तक की  यात्रा सिर्फ #630 रुपये मे , 


जी हाँ आपने सही पढ़ा, अगर कोई साथी भारत के  स्वर्ग कश्मीर  की सोलो यात्रा करना चाहता है तो ये पोस्ट आपके काम की है, 


आप दिल्ली से सिर्फ 630 व 780 रुपये मे आप श्री नगर की डल झील तक पहुँच सकते है, लेकिन ये सलाह सिर्फ सोलो मित्रों के लिए है फैमिली वालों के लिए नहीं है, ferbury के बाद आप फैमिली सहित भी जा सकते हैं,ये यात्रा  आप शुरू कीजिये  नई दिल्ली station से यहाँ से  आप (12445)उत्तर संपर्क क्रांति एक्स्प्रेस  मे बैठिये ये ट्रेन रात्रि मे 8:50 pm मे चलती है,


यहाँ से आप माता वैष्णों देवी कटरा(SVDK) का टिकट कराइये, जिसका चार्ज स्लीपर birth का चार्ज 395₹ है लेकिन आपको श्रीनगर जाने के लिए उधमपुर station मे उतरना है  ये ट्रेन सुबह 7:15  मे उधमपुर पहुंचती है,किसी भी ट्रेन का direct ticket उधमपुर तक का इस समय नहीं हो रहा, लेकिन stopage है


 हर ट्रेन रुकती है ,आप किसी भी ट्रेन से किसी भी शहर  से  उधमपुर तक पहुँच सकते है,या फ़िर जम्मू से कोई भी ट्रेन से उधमपुर आ जाइये, station मे  उतरने  के बाद station के बाहर से आपको छोटी बसें मिल जायेगी  जो की उधमपुर के बस स्टैंड तक जाती हैं, जिसका चार्ज 20 रुपये है और 10 मिनट लगते हैं, यहाँ पर आपको MH चौक उतरना है,


आप बस स्टैंड भी जा सकते हैं, MH चौक से आपको बनिहाल जाने वाली बसें मिल जायेगी जो की 150 रुपये 1 व्यक्ति के लेती हैं, तो आप shareing taxi ले सकते हैं इसी MH चौक से, taxi वाला या traveller वाला आपसे 300 रुपये लेगा बनिहाल रेल्वे station  tak का,  उधमपुर से बनिहाल की दूरी 88km है


 जो की 2:50se 3 घंटे मे पूरी होती है, 11 बजे तक आप बनिहाल रेल्वे station पहुँच जाओगे, बनिहाल पहुँचने के बाद आप DMU ट्रेन का यानी की लोकल ट्रेन का टिकट लीजिये श्रीनगर  तक का जिसका चार्ज है सिर्फ 45 ₹रुपये, 


ये ट्रेन सुबह 11:30 मे चलती है श्री नगर के लिए, ये ट्रेन आपको 1:30 बजे श्री नगर पहुँचा देगी,श्रीनगर station पहुँचने के बाद आपको सिर्फ 20 रुपये मे डल झील जाने का साधन मिल जायेगा, जिसमे 30 मिनट time लगेगा, जो की आपको ठीक डल झील के सामने उतारेगा,


Sabhar 

Sandeep Soni जी की वॉल से।