🇮🇳😍आप भी जा सकते हो सियाचीन बेस कैंप😍🇮🇳
चारों दिशाओं में सभी साथियों को नमस्कार 🙏
जब मैने मई 2022 में लेह जाने का सोलो टूर बनाया था
तो मेरा 1st टारगेट लेह नहीं सियाचिन बेस कैंप था🇮🇳
और 2nd Umlingla पास,👍
सियाचिन बेस कैंप टूरिस्ट के लिए 2021 मे ही ओपन हुआ है
उससे पहले यंहा सामान्य नागरिकों के आने की मनाही थी,👍🤗
बेस कैंप की समुंद्र तल से ऊंचाई 11000 फीट है,🥰
बेस कैंप पहुंचने के लिए पहले आपको लेह आना होगा फिर vnhi से 95 km दूर खलसर पहुंचना पड़ता है,🚩
खलसर ही वो जगह है जहां से एक रास्ता नुब्रा valley जाता हैं और एक रास्ता सियाचिन जो खलसर से लगभग 115 km हैं
रास्ता ज्यादातर अच्छा बना हुआ है,एक दो जगह ऑफरोड है,👍
खलसर से सियाचिन बेस कैंप तक इस पूरे रास्ते मे कुल 4 गांव आते हैं,सुमुर,पनामिक ससोमा ओर warshi 🚩
इन सभी जगह जब आप आओगे तो आपका इनर लाइन परमिट चेक होगा,सभी जगह रात रुकने ओर खाने की सीमित सुविधा है,इन जगहों पर बहुत कम घर है,हर गांव में मुश्किल से 10-15 परिवार ही रहते है,👍
बेस कैम्प से पहले लास्ट गाँव आता है warshi जहा आपकी id जमा कर ली जाती है ,जो वापसी में आपको दी जाती है ,🚩
सियाचिन ये शब्द सुन कर ही हमे एक अलग एहसास होने लगता हैं,ओर जब मै वँहा पहुचा तो जो मैंने फील किया की जैसे एक अलग ही दुनिया।🏔️🏔️🚩
सबसे पहले वँहा op बाबा मंदिर में दर्शन किये फिर वॉर मेमोरियल देखा,अंदर मोबाइल allowed नही है।🙏🤗
लगभग 2 घण्टे रहा में वँहा पर,कुछ आर्मी के जवानों से भी बात हुई,तब जाके समझ आया कि सियाचिन कितनी इम्पोर्टेन्ट जगह है हमारे देश के लिए,ओर वँहा ड्यूटी करना कितना मुश्किल हैं। 🇮🇳मोबाइल में नेटवर्क ynha आता जाता रहता हैं,🙏👍
एक शॉप भी है jnha से आप अपने साथ कुछ लोकल लोगो द्वारा बनाए गए सामान भी खरीद सकते हो,ये shops चलाते आर्मी जवान ही but कलेक्शन गांव वालो के पास जाता है,🚩👍
वन्ही बेस कैम्प पर आर्मी कैंटीन की सुविधा भी हैं
जंहा मैंने समोसे जलेबी ओर चाय का आंनद उठाया।
यकीन नही मानोगे 1 नम्बर था सब।😋😋👍
वँहा जावनो को जय हिन्द करके में वापस निकल पड़ा
यहा मौसम अच्छा ठंडा और तेज हवाएं चलती हैं,🚩🏔️🏔️👍
एक बात का ओर खयाल रखे यंहा से दोपहर 1 बजे के बाद एंट्री नही है,तो उसी हिसाब से प्लान करे,आप Ynha बाईक या अपनी कार से भी आ सकतें हैं,👍🚩
आप जब कभी भी लेह जाओ तो नुब्रा valley के साथ साथ 1 दिन सियाचीन बेस कैंप के लिए रिजर्व रखे,यात्रा और जगह के बारे में आप कुछ पूछना या कहना चाहते है तो स्वागत है आपका🇮🇳🫡
सुमित सैनी (हरिद्वार):8392922214
साथ बने रहे
स्वस्थ रहे
सुरक्षित रहे।
धन्यवाद 🙏