Sunday, December 15, 2024

Rajsthan Tour

 राजस्थान घूमने के लिए सितंबर से मार्च तक का मौसम सब से बढ़िया है सो  इन सर्दियों में जो भी मित्र राजस्थान घूमने की योजना बना रहे है उन के लिए कुछ सुझाव ----


1) अगर आप उत्तर भारत से है तो अपनी राजस्थान यात्रा जयपुर से शुरू करते हुए आगे रणथंभोर , चित्तौड़ , उदयपुर , कुम्भलगढ़ , राणकपुर जी , माउंट आबू , जोधपुर , जैसलमेर , बीकानेर करते हुए पुनः जयपुर आ कर खत्म कर सकते है , जयपुर से आप को अपने गंतव्य के लिए ट्रेन और फ्लाइट की सुविधा मिल जाएगी । 

अगर आप मध्यभारत , गुजरात अथवा महाराष्ट्र से है तो अपनी यात्रा उदयपुर से शुरू करते हुए  आगे चित्तौड़ , कुम्भलगढ़ , राणकपुर जी , माउंट आबू , जोधपुर , जैसलमेर , बीकानेर , जयपुर  करते हुए रणथंभोर में खत्म कर सकते है , रणथंभौर के पास ही कोटा से आप को अपने गंतव्य के लिए ट्रेन की सुविधा मिल जाएगी , अगर बाय एयर जाना चाहते है तो रणथंभौर से पुनः जयपुर एयरपोर्ट आ सकते है जो की ज्यादा दूरी पर नही है ।


2 ) राजस्थान का मौसम लगभग निश्चित रहता है , सितंबर में बादल , अक्टूबर और नवम्बर में हल्की सी ठंड , दिसम्बर से फरवरी  तगड़ी वाली ठंड मिलेगी सो अगर नवम्बर से फरवरी के बीच यात्रा करना चाहते है तो गर्म कपड़े साथ रखना जरूरी है , वैसे दिन में गुनगुनी सुहाती हुई धूप की वजह से घूमने का आनंद भी इन्ही महीनों में आता है । 


3 ) अगर दिसम्बर में यात्रा का प्लान बना रहे है तो जहाँ तक संभव हो 25 दिसम्बर से 31 दिसम्बर के बीच राजस्थान यात्रा को अवॉयड करें ,...वजह ये राजस्थान टूरिज्म का सब से पीक टाइम होता है , हर जगह आप को दुगुनी कीमत में रूम  , टेक्सी , भोजन आदि मिलेंगे , और फेमस प्लेसेज जैसे की जैसलमेर , पुष्कर , कुंभलगढ़ , माउंट आबू आदि जगहों पर तो रूम्स आदि 4 गुने तक महंगे मिलेंगे । साथ ही हर स्पॉट पर आप की भारी भीड़ मिलेगी  सो घूमने का मज़ा खराब हो जाएगा ।


4 ) चूँकि ये सीजन का टाइम है तो लपकों से सावधान रहें , किसी भी जगह की कोई स्पेशल चीज़ खरीदनी हो तो ऑथेंटिक जगह से ही खरीदें , इस के अलावा हर फेमस टूरिस्ट स्पॉट पर आप को सरकार द्वारा रजिस्टर्ड गाइड मिल जाएंगे , अगर गाइड की सेवा लेना चाहें तो इन्ही से ले इन के प्राइज फिक्स होते है , श्रीनाथ जी आदि मंदिर में VIP दर्शन के झांसे में ना आये , बिना VIP ही अच्छे से दर्शन हो जाते है । 


5 ) जिस जगह भी पधारें , वहाँ का लोकल फूड जरूर ट्राय करें , क्योंकि राजस्थान के हर क्षेत्र का अपना अलग जायका है फिर चाहे वो मेवाड़ हो , मारवाड़ हो , थली प्रदेश हो या शेखावाटी हो सब जगह आप को कुछ अलग स्वाद मिलेगा । 


6 ) कई बार हम सोचते है की फला जगह पहुँच कर ही होटल में रूम आदि बुक करवा लेंगे जिस से थोड़ी बार्गेनिंग हो कर रेट्स सस्ती हो जाएगी तो ज्यादातर मामलों में ऐसा होता है की एन टाइम पर सारे होटल Full मिलते है और रेट्स उल्टे ज्यादा चुकाने पड़ जाते है सो अगर फेमिली के साथ टूर कर रहे है तो ये रिस्क उठाने की बजाय आप टूर ऑपरेटर की सेवा  ले सकते है या ऑनलाइन साइट्स से प्रीबुकिंग करवा सकते है जिस से यहाँ आने के बाद कोई दिक्कत पेश नही आएगी   ।