Tuesday, December 19, 2023

स्टेचू ऑफ यूनिटी

स्टैचू ऑफ यूनिटी : विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा

स्टैचू ऑफ यूनिटी दुनिया की सबसे ऊंची सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा है। गुजरात में स्थित यह प्रतिमा विश्व की सबसे बड़ी मूर्ति है, जिसे विश्व के आठ अजूबों में शामिल किया गया है।

प्रतिमा के अंदर 135 मीटर की ऊंचाई पर पर्यटनो के लिए एक दर्शक गैलरी है जिसकी क्षमता 200 सैलानियों की है। इसके पैडस्टल भाग पर एक विशाल प्रदर्शनी हॉल है जिसमें सरदार पटेल के जीवन के बारे में विवरण, ब्रिटिश सरकार के खिलाफ उनके संघर्ष, रियासतों के विलय, जनजातीय लोगों के जीवन-संस्कृति और सरदार सरोवर बांध को तस्वीरों और फिल्म के जरिए प्रदर्शित किया गया है।

यहां एक लेजर शो भी शाम को आयोजित होता है जिसमें सरदार पटेल के जीवन, ब्रिटिश सरकार के खिलाफ उनके संघर्ष और रियासतों के विलय का प्रदर्शन किया जाता है।

पर्यटक 182 मीटर ऊंची प्रतिमा के साथ केवड़िया के कुछ अद्भुत प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर प्राकृतिक नजारा देखने का आनंद भी ले सकते हैं। जैसे कि विश्व की सबसे बड़ी प्रतिमा, सरदार सरोवर बांध, वैली ऑफ फ्लावर, लेजर लाइट शो, जू सफारी पार्क, सरदार पटेल म्यूजियम, ग्लो गार्डन इत्यादि जगहों पर घूमने का आनंद ले सकते हैं। और साथ में केवड़िया के फेमस सैलानियों के लिए स्पोर्ट्स एक्टिविटीज जंगल सफारी नौका विहार साइकलिंग इत्यादि का आनंद ले सकते हैं।

कैसे पहुंचे केवड़िया

 फिलहाल एयरपोर्ट और रेल लाइन के लिए वडोदरा सबसे नजदीक है। यह केवड़िया से 89 किमी दूर है। यहां से आप सड़कमार्ग के जरिए केवड़िया पहुंच सकते हैं। इसके अलावा भरूच भी नजदीक रेलवे स्टेशन है। अगर आप अहमदाबाद से आएंगे तो आपको 200 किमी की दूरी तय करनी होगी।

केवड़िया से सरदार पटेल स्टैचू पहुंचने के लिए

 केवड़िया पहुंचने के बाद आपको साधु आइलैंड तक आना होगा। केवड़िया से साधु आइलैंड तक 3.5 किमी तक लंबा राजमार्ग भी बनाया गया है। इसके बाद मेन रोड से स्टैचू तक 320 मीटर लंबा ब्रिज लिंक भी बना हुआ है।

दो कैटिगरी में मिलेगा टिकट

 स्टैच्यू ऑफ यूनिटी मंगलवार से रविवार तक सुबह 8:00 बजे खुलती है और शाम 6:00 बजे बंद हो जाती है।  सोमवार के दिन ये बंद रहता है । यहांजाने के लिए आप ऑनलाइन टिकट बुक करा सकते हैं। इसके लिए आप https://www.soutickets.in से ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं। यहां आपको दो कैटिगरी दिखाई देगी। डेक व्यू और एंट्री टिकट। स्टैचू ऑफ यूनिटी में 3 साल से कम बच्चे के लिए एंट्री मुफ्त है ।

-डेक व्यू का टिकट खरीदने के लिए आपको 350 रुपये का भुगतान करना होगा। इसमें ऑब्जर्वेशन डेक में एंट्री के साथ, वैली ऑफ फ्लावर, सरदार पटेल मेमोरियल, म्यूजियम, ऑडियो-विजुअल गैलरी के साथ स्टैचू ऑफ यूनिटी साइट और सरदार सरोवर बांध घूम सकते हैं।

 

 -वहीं एंट्री टिकट 3 से 15 साल के बच्चों के लिए 60 रुपये है। वहीं बड़ों के लिए इस टिकट की कीमत 120 रुपये है। इस टिकट से आप वैली ऑफ फ्लावर, मेमोरियल, म्यूजिम और ऑडियो-विजुअल गैलरी के साथ सरदार सरोवर डैम का लुत्फ उठा सकते हैं।

 

 -अगर आपने एंट्री या डेक व्यू टिकट खरीदा है तो बस के लिए अलग से किराया नहीं देना होगा। एंट्री टिकट में 30 रुपये बस का किराया अपने आप जुड़ जाता है।

सेल्फी पॉइंट

 प्रतिमा के पास 5 किमी के दायरे में सेल्फी पॉइंट बनाया गया है जो यहां का प्रमुख आकर्षण है। इसे वैली ऑफ फ्लावर के रूप में विकसित किया गया है।

 

 हाई स्पीड लिफ्ट की सुविधा

 पर्यटकों के लिए स्वागत के लिए गुजरात सरकार ने सरदार पटेल स्टैचू कॉम्प्लेक्स में शॉपिंग सेंटर और एक रिसर्च सेंटर भी बनवाया है। इसके अलावा मूर्ति के पैरों में हाई स्पीड लिफ्ट भी लगाई गई हैं जिसके जरिए आप 400 फीट की ऊंचाई पर पहुंचकर प्रतिमा के दर्शन कर सकेंगे।

स्टेचू ऑफ यूनिटी में घूमने लायक कई सारे खूबसूरत पर्यटन स्थल मौजूद है। जैसे के सरदार सरोवर बांध, जंगल सफारी, बटरफ्लाइ गार्डन, ग्लो गार्डन, सरदार पटेल म्यूजियम, कैक्टस गार्डन इत्यादि स्थानों के साथ क्रूज बोट, रिवर क्रूज, रिवर राफ्टिंग, कपल साइकलिंग साड़ी साइकलिंग जैसी स्पोर्ट्स एक्टिविटीज का भी आनंद ले सकते हैं।

Thanx 
Sandeep Saxena
Yatra premi