Sunday, December 24, 2023

माता वैष्णों देवी

 माता रानी के भक्त पहली बार माता वैष्णों देवी के दर्शन करने #कटरा जा रहे हैं, और उनके साथ  किसी को चलने फिरने मे दिक्कत नहीं है तो आप नये ताराकोट मार्ग का चयन कर सकते हैं, लेकिन यहाँ पर घोड़े व पालकी की सुविधा नहीं है इसलिए यहाँ ज्यादा सफाई रहती है, और यहाँ के रोड भी चोड़े हैं, ये मार्ग उस रास्ते से 2 मीटर लंबा है लेकिन यहाँ पर सफाई के साथ सुविधाये भी बहुत अच्छी दी गई हैं, यहाँ बीच मे निशुल्क लंगर हाल बनाया गया है, जहाँ आप भोजन कर सकते हैं, इसी के सामने बहुत ही खूबसूरत पार्क बनाया गया है, इस यात्रा मार्ग पर देश के जाने माने खाने पीने की कंपनी के outlets खोले गए हैं जैसे कि बिकानेरवाला, अमूल, McDonald's, cafee डे, और भी हैं विभिन्न कंपनी के माता रानी के भवन के पास  डोमिनोस्  भी खुल गया है, ये यात्रा मार्ग का उपयोग वो लोग करे जिन्हे चलने की दिक्कत नहीं है क्यों कि यहाँ पर घोड़े की सुविधा नही मिल पायेगी, यहाँ हर 200 मीटर पर वॉटर atm लगाए गए हैं  विभिन्न तरह के आकर्षित करने वाले पॉइंट आपको देखने को मिल जायेंगे, कुदरत के नज़ारों के साथ आपकी ये नये रूट की यात्रा और आनंदमय  हो जायेगी, और नया अनुभव भी, अभी हमारे परिवार मे मम्मी पापा सहित काफी लोग यात्रा कर के आये हैं उनकी भी यात्रा की तस्वीरें साझा करूँगा, जय माता दी 🙏🙏🙏


https://www.facebook.com/groups/yatrapremi/permalink/829913279178126/?mibextid=Nif5oz