Wednesday, December 20, 2023

Haridwar

 आज मैं आपसे #हरिद्वार की ही एक ऐसी धर्मशाला की जानकारी साझा कर रहा हूँ, जहाँ मध्यम वर्गीय यात्री सिर्फ 100 रुपये मे 2 व्यक्ति रात्रि विश्राम कर सकते हैं वो भी रूम मे, जी हाँ ये हरिद्वार मे स्थित  हर की पैड़ी कोतवाली के पास लखनऊ धर्मशाला ट्रस्ट है जो कि बहुत ज्यादा साफ सुथरी जगह है, जो कि पहले निशुल्क थी लेकिन 2019 से सिर्फ 100 रुपये maintienence के रूप मे लिए जाते हैं, यहाँ के नियम बहुत सख्त हैं आप इनकी लिस्ट मे देख लेना, इसीलिए यहाँ सफाई रहती है, अब कुछ जानकारी यहाँ पहुँचने की बताता हूँ, जब आप हरिद्वार रेलवे station से हर की पैड़ी तरफ जायेंगे तो आपको इसी धर्मशाला के सामने से ही गुजरकर जाना होता है , या फिर यहाँ जाने के लिए हर की पैड़ी  कोतवाली पास है जो कि सिर्फ  100 मीटर  दूर है जो कि आप किसी से पूछ के आ सकते हैं, यहाँ पर   सिर्फ 100 रुपये मे  रूम दिया जाता है जिसमे 2 व 3 लोग रात्रि विश्राम कर सकते हैं, 100 रुपये सिर्फ मैंटिनेंस चार्ज के रूप मे बस लिए जाते हैं ताकि यहाँ की सफाई अच्छी हो सके, ये बिल्कुल साफ सुथरी धर्मशाला है क्यों कि यहाँ के नियम थोड़े सख्त हैं इसलिए यहाँ सफाई रहती है, यहाँ 3 बेड व 4 बेड वाला सिस्टम नहीं है सब डबल बेड वाले ही सारे रूम हैं और कोई भी रूम मे अटैच बाथरूम नहीं है,यहाँ रूम न ही online बुक होंगे, न ही फोन के द्वारा, कोई यहाँ पर आयेगा तो रूम खाली होंगे तो मिल जाते हैं,, धन्यवाद 🙏🙏जय माँ गंगे 🙏🙏