#दिल्ली_से_ट्रेन_द्वारा_कश्मीर_की_यात्रा_साधारण_खर्च_में_कैसे_करें ,जिसमें अकेले यात्रा करने वाले सोलो ट्रैवलर बहुत कम खर्च में कश्मीर की वादियों का दीदार कर पाएंगे, लेकिन आपको इस पोस्ट को पढ़ने के लिए 2 मिनट का समय निकालना होगा, इस पोस्ट में आपको कम खर्च में रुकने की जानकारी भी दूंगा, जहां सोलो ट्रैवलर सिर्फ 200 रूपये में नाइट स्टे कर सकते हैं वो भी श्री नगर के दिल लाल चौक में,जी हाँ आपने सही पढ़ा, अगर कोई मित्र भारत के स्वर्ग कश्मीर की सोलो यात्रा करना चाहता है तो ये पोस्ट आपके काम की है,लेकिन ये सलाह सिर्फ सोलो मित्रों के लिए है फैमिली वालों के लिए नहीं है, ये यात्रा आप शुरू कीजिये नई दिल्ली station से यहाँ से आप (12445)उत्तर संपर्क क्रांति एक्स्प्रेस का टिकट कराइए उधमपुर तक का,ये ट्रेन रात्रि मे 8:50 pm मे चलती है और सुबह 7.30 बजे उधमपुर (MCTM)पहुंच जाती है कृपया ध्यान दें अब उधमपुर स्टेशन का नाम शहीद कैप्टन तुषार महाजन हो गया है इसलिए आपको mctm स्टेशन कोड डालना होगा,,इस ट्रैन में स्लीपर बर्थ का चार्ज 385 रूपये हैं या आप किसी भी ट्रेन से किसी भी शहर से उधमपुर तक पहुँच सकते है, या फ़िर जम्मू से कोई भी ट्रेन से उधमपुर आ जाइये, station मे उतरने के बाद station के बाहर से आपको छोटी बसें मिल जायेगी जो की उधमपुर के बस स्टैंड तक जाती हैं, जिसका चार्ज 20 रुपये है और 10 मिनट लगते हैं, फिर आपको ऊधमपुर से बनिहाल जाना होगा , स्टेशन से चलने के बाद पर आपको MH चौक उतरना है, या फिर जखैनी चौक उतर जाइए ,आप बस स्टैंड भी जा सकते हैं, MH चौक से और जखैनी चौक से आपको बनिहाल जाने वाली बसें मिल जायेगी जो की 150 रुपये से 250 तक 1 व्यक्ति के लेती हैं, या फिर आप shareing taxi ले सकते हैं इसी जखैनी चौक से टेंपो traveller मिल जाते हैं जो कि आपसे 300 रुपये लेगा बनिहाल रेल्वे station tak का, अगर आप ऊधमपुर स्टेशन के पास पूछेंगे तो वो लोग शेयरिंग में 500 से 600 मांगते हैं ,इसलिए जखैनी चौक 20 रूपये में आ जाइए ,उधमपुर से बनिहाल की दूरी 88km है जो की 2:50se 3 घंटे मे पूरी होती है, 11 बजे तक आप बनिहाल रेल्वे station पहुँच जाओगे, बनिहाल पहुँचने के बाद आप DMU ट्रेन का यानी की लोकल ट्रेन का टिकट लीजिये श्रीनगर तक का जिसका चार्ज है सिर्फ 45 ₹रुपये, ये ट्रेन सुबह 11:30 मे चलती है श्री नगर के लिए, ये ट्रेन आपको 1:30 बजे श्री नगर पहुँचा देगी, और भी ट्रेन हैं ,श्रीनगर station पहुँचने के बाद आपको सिर्फ 20 रुपये मे डल झील चौक तक के लिए छोटी बसें मिल जाती हैं , अब तो इलेक्ट्रिक बस भी चलने लगी है उनका भी कम ही चार्ज है , श्री नगर स्टेशन से डल झील जाने के लिए 6 नम्बर की इलेक्ट्रिक बस जाती है , ये सभी बसें डल झील के चौक में उतारती हैं, या फिर आप स्टेशन से सीधे लाल चौक आ सकते हैं जहां आप अपना रूम या dormitory ले सकते हैं , ये लाल चौक में ही घंटाघर के बगल में स्थित है, जो की सनातन धर्म प्रताप सभा यात्री निवास के नाम से है, लाल चौक का इतिहास क्या है मुझे बताने की ज़रूरत ही नहीं है ,ये यात्री निवास लाल चौक घंटाघर से सिर्फ20 मीटर दूर है, अब यहां रुकने का चार्ज जान लीजिए,यहां कोई सोलो ट्रैवलर सिर्फ 200 रूपये में dormitory बेड में रात्रि विश्राम कर सकता है, और जो लोग रूम लेना चाहे तो 600 रूपये में एक लोग के लिए रूम मिल जाता है ,और फैमिली के लिए 700 में रूम मिल जाता है ,यहां ac की जरूरत ही नहीं होती तो non ac रूम सुविधाजनक होते हैं,इसी परिसर में बहुत सुंदर मंदिर भी है, और इस समय सुबह और शाम लंगर भी चलता है ,अब तो हो गई पहुंचने की जानकारी, वा रुकने की जानकारी , अब आप और कहां कम बजट में आस पास घूम सकते हैं तो आप एक दिन का समय निकाल कर के गुलमर्ग भी जा सकते हैं कश्मीर की शेयरिंग बसों से वो लोग 100 रूपये लेते हैं गुलमर्ग के लिए, इन बसों की यात्रा करने के लिए आप लाल चौक से 20 रूपये में कोई ऑटो से parimpora bus 🚌 stand पहुंच सकते हैं,वहां आपको गुलमर्ग जाने के लिए बसें मिल जाएंगी, और मित्र अपने बजट अनुसार कहीं भी घूमने जा सकते हैं , ये जानकारी खास कर के सोलो ट्रेवलर के लिए हैं जो लोग अकेले या दोस्तों के साथ घूमने निकल पड़ते हैं, अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो आप शेयर भी कर सकते हैं ताकि किसी का कश्मीर घूमने का सपना कम बजट में हो सके,और इस यात्री निवास में कभी भी कोई भी फैमिली रुक सकती है
#kashmir
#कश्मीर
June 2024
कश्मीर घूमने के लिए कितने दिन चाहिए ?
कहां कहां घूमे?
कैसे घूमे ?
पैकेज में घूमे अथवा खुद से टूर प्लान करें? इत्यादि इत्यादि
अक्सर कश्मीर घूमने की चाहत रखने वालों के दिमाग में यह सवाल आते रहते हैं,
लेकिन इन सभी सवालों का एक ही जवाब नहीं हो सकता क्योंकि सभी लोगों की घूमने की प्रवृत्ति अलग-अलग तरीके की होती है फिर भी मेरे अपने अनुभव के अनुसार आना जाना छोड़कर कम से कम 08 दिनों का टूर प्लान अवश्य करना चाहिए।
*दो दिन श्रीनगर के लिए* - जिसमें आप आप माता खीर भवानी मंदिर शंकराचार्य मंदिर शिकारा राइड लाल चौक वहां के खूबसूरत गार्डन और शाम के बाद डल लेक पर घूमना
एक दिन #दुधपथरी के लिए - जिसमें आप सुबह जाकर शाम तक वापस श्रीनगर लौट सकते हैं।
एक दिन #सोनमर्ग के लिए- यहां भी सुबह जाकर शाम तक वापस आया जा सकता है।
दो दिन #पहलगाम के लिए - पहलगाम जाते समय #सिंथनटाॅप होकर जाया जा सकता है हालांकि इसमें टैक्सी का अतिरिक्त खर्च का भुगतान करना होगा।
दो दिन #गुलमर्ग के लिए- हालांकि बहुत से पर्यटक सुबह जाकर देर रात तक श्रीनगर वापस लौट आते हैं लेकिन मेरे अपने अनुभव के अनुसार आप गुलमर्ग में एक नाइट का स्टे करते हैं तो गुलमर्ग जाते समय हब्बा खातून पिक के सुंदर दृश्य को देख सकते हैं जो की गुलमर्ग से लगभग 6 किलोमीटर पहले मुख्य सड़क पर ही है।
इसके बाद गुलमर्ग पहुंचकर होटल में चेक इन कीजिए और निकल पड़िए #botapathri के लिए। यहां से लौटते समय नगिन लेक और नगिन गांव में स्थानीय चावल और राजमा खाने का आनंद भी लेना ना भूले।
शाम तक अपने होटल में पहुंचकर आराम कीजिए और अगली सुबह गोंडोला राइड जो की यहां का मुख्य आकर्षण है, उसका आनंद ले। अगर आप यहां एक नाइट नाइट का स्टे करते हैं तो गोंडोला राइड का पहला स्लॉट जो की सुबह 9:00 बजे शुरू हो जाता है उसकी टिकट ही ले ताकि आप दोपहर तक वापस आकर गुलमर्ग की सुंदरता का आनंद ले सके और उसके बाद वापस श्रीनगर लौट आए।
अगर आपके पास एक दिन और अतिरिक्त हो तो #Yushmarg का Day tour किया जा सकता है।
मैंने अपने हिसाब से जो भी जानकारी दी है उससे संबंधित फोटो भी पोस्ट कर रहा हूं।
फिर भी अगर आपको किसी भी तरह की जानकारी चाहिए तो निःसंकोच कॉमेंट करके पूछ सकते हैं। समय निकालकर आपके सवालों का जवाब देने की पूरी-पूरी कोशिश रहेगी।
अब एक महत्वपूर्ण सवाल की पैकेज ले या खुद से घूमे तो मेरा यही कहना है कि आप इसके लिए पूरी तरह से स्वतंत्र हैं कि आप किस तरह से घूमने में रुचि रखते हैं। जहां तक मेरा सवाल है तो मैंने यहां का पैकेज लिया था और मेरा वह निर्णय बहुत ही सही रहा क्योंकि खुद से घूमने में यहां misguide होने की संभावना बनी रहती है।
धन्यवाद